हैदराबाद से रायपुर तक की चोरियां: आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए कार और गहने

रायपुर पुलिस ने हैदराबाद निवासी अनिल कुमार राठौर को गिरफ्तार किया है। राठौर ने हैदराबाद से कार चलाकर मध्यप्रदेश के धार और अन्य पड़ोसी राज्यों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने राठौर की गिरफ्तारी के साथ उसकी कार और चोरी के गहने-जेवरात भी बरामद किए हैं।
राठौर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि वे कचना स्थित हमिंग कोटरी में रहते हैं और 24 अगस्त को अपने परिवार के साथ भोरमदेव कवर्धा दर्शन के लिए गए थे। 25 अगस्त को घर वापस लौटने पर उन्हें घर के अंदर खिड़की की ग्रील टूटी हुई और सामान बिखरा हुआ मिला।
पुलिस ने चोरी के बाद आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और बाहरी गिरोह की संलिप्तता के संदेह पर राठौर की कार की पहचान की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राठौर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। उसके अन्य साथी अभी फरार हैं।