पोस्टमार्टम से खुलासा: फूड इंस्पेक्टर के इकलौते बेटे की हत्या, मृतक आर्यन की मौत के पीछे का रहस्य सुलझा

फूड इंस्पेक्टर के इकलौते बेटे की हत्या
फूड इंस्पेक्टर के इकलौते बेटे की हत्या का मामला पोस्टमार्टम के दौरान उजागर हुआ। मृतक आर्यन, जो इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, उकलाना, जिला हिसार का निवासी था और पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था, की सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी। पहले पुलिस ने इसे सड़क हादसे का मामला माना था, लेकिन पोस्टमार्टम में सिर से गोली मिलने के बाद हत्या का खुलासा हुआ।
शिकायतकर्ता, जो फूड सप्लाई विभाग में इंस्पेक्टर हैं और उकलाना मंडी में तैनात हैं, ने बताया कि उनके बेटे आर्यन से 11 सितंबर को बात हुई थी जब वह चंडीगढ़ में था। वीरवार-शुक्रवार रात दो बजे आर्यन के फोन से एक कॉल आई जिसमें कहा गया कि बाइक से गिरने के कारण उसे चोट लग गई है और उसे कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके बाद शिकायतकर्ता ने रिश्तेदार को अस्पताल भेजा, जिसने फोन कर बताया कि आर्यन की हालत गंभीर है। जब शिकायतकर्ता परिवार के साथ अस्पताल पहुंचे, तो पता चला कि आर्यन की मौत हो चुकी थी। प्रारंभ में पुलिस ने इसे सड़क दुर्घटना का मामला माना और प्रमोद के खिलाफ मामला दर्ज किया, लेकिन पोस्टमार्टम में सिर से गोली मिलने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया। थाना लाडवा प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि जांच जारी है।