डोटासरा के बयान से गरमाई सियासत: विधायक गावड़िया को तीसरी बार जीताने की अपील

Rajasthan Politics: अजमेर के सुरसुरा गांव में तेजाजी मेले के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डोटासरा ने सचिन पायलट खेमे के विधायक रामनिवास गावड़िया की तारीफ करते हुए उन्हें तीसरी बार जीताने की अपील की और इशारों-इशारों में उनके मंत्री बनने के संकेत दिए हैं।
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा अजमेर के सुरसुरा गांव में तेजाजी मेले के अवसर पर पहुंचे। यहां उन्होंने विधायक रामनिवास गावड़िया की सराहना करते हुए कहा कि यदि वे तीसरी बार विधायक बने, तो उन्हें किसी के पीछे फाइल लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे गावड़िया के राजनीतिक भविष्य से जोड़कर देखा जा रहा है।
डोटासरा का यह बयान आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी हलचल बढ़ा रहा है, खासकर तब जब रामनिवास गावड़िया को सचिन पायलट का करीबी माना जाता है।