महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ का आरोप: सिम्स के एचओडी का तबादला, जांच जारी

सिम्स (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान) के सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. ओपी राज पर महिला इंटर्न डॉक्टरों द्वारा छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित कर दिया गया है। 2019 बैच की 40 महिला इंटर्न डॉक्टरों ने जुलाई में बिलासपुर कलेक्टर और डीएमई से शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई। हालांकि, अभी तक मामले की पूरी सच्चाई सामने नहीं आई है और जांच जारी है।
इंटर्न डॉक्टरों का कहना है कि डॉ. राज लंबे समय से उन्हें परेशान कर रहे थे, लेकिन दबाव के चलते मामला दबा रहा। डीएमई के आदेश पर मामले की तह तक जाकर कार्रवाई की जाएगी