दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश: मौसम हुआ खुशनुमा, सड़कों पर पानी-पानी!

दिल्ली-NCR में हो रही बारिश
दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। वहीं कई इलाकों में सुबह से ही हल्की-हल्की बारिश हो रही है। इस बीच कई जगहों पर तेज बारिश भी हो रही है।
दिल्ली एनसीआर में हो रही तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी है। हालांकि, गुरुवार को भी एनसीआर में अच्छी बारिश हुई थी।
गुरुग्राम में हो रही बारिश के दौरान साइबर सिटी के एंबिएंस मॉल के सामने दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे की लेन पर पानी भर गया। काले बादलों से घिरा आसमान इतना अंधेरा हो गया कि लोगों को दिन में ही अपने वाहनों की हेडलाइट्स चालू करनी पड़ी।
राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है, जिससे कई जगहों पर जलभराव हुआ और लोगों को ऑफिस पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इससे पहले गुरुवार को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई थी। हालांकि, भारी बारिश तो नहीं हुई, लेकिन दिनभर बादल छाए रहे। तेज हवाओं और हल्की बारिश के बीच मौसम खुशनुमा रहा, साथ ही तापमान में भी छह डिग्री की कमी आई।
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए भी ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना जताई थी एवं येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। बृहस्पतिवार को दिल्ली में सुबह से ही घने बादल छाए रहे। इस दौरान कहीं बूंदाबांदी और कहीं हल्की वर्षा होती रही। धीरे-धीरे होने वाली इस वर्षा से नमी में वृद्धि हुई और तापमान में गिरावट आई।