IND VS SL: तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी, कप्तान रोहित शर्मा की उपलब्धता पर सवाल

कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला बुधवार को खेला जाना है. पहला मैच टाई होने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया को दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद मेहमान टीम अब सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है और सीरीज हार से बचने के लिए उसे तीसरा वनडे हर हाल में जीतना ही होगा. भारत के सामने सीरीज हारने से बचने की चुनौती है और उससे पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है क्योंकि तीसरे मैच में रोहित के खेलना तय नहीं लग रहा है.
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले मंगलवार को टीम इंडिया ने अभ्यास किया. लेकिन कहा जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस सेशन में नजर नहीं आए. रोहित को दूसरे वनडे मैच में दाहिनी जांघ में कुछ तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था, जिसकी वजह से मैच के दौरान फिजियो को मैदान पर आना पड़ा था.
भारतीय कप्तान ने मंगलवार प्रैक्टिस सेशन के दौरान बल्लेबाजी, गेंदबाजी या फील्डिंग के अभ्यास में भाग नहीं लेने का फैसला किया, अगर टीम प्रबंधन ने उन्हें तीसरे मैच के लिए आराम देने का फैसला किया तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. हालांकि इसे लेकर आधिकारिक रुप से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
हिटमैन रोहित अगर तीसरे वनडे मैच में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह ऋषभ पंत या रियान पराग को मौका दिया जा सकता है. शुभमन गिल के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. हालांकि रोहित अगर नहीं खेलते हैं तो टीम इंडिया को तगड़ा झटका लग सकता है.
सलामी बल्लेबाज रोहित ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दोनों मैच में अर्धशतक बनाया है. पहले वनडे मैच में रोहित ने 47 गेंद में 58 रन और दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 44 गेंद में 64 रन की विस्फोटक पारी खेली थी.
भारत को श्रीलंका के खिलाफ आखरी बार वनडे सीरीज में हार का सामना 1997 में करना पड़ा था. अर्जुन रणतुंगा की अगुवाई वाली टीम ने तब सचिन तेंदुलकर की भारतीय टीम को तीनों मैच में हराया था. भारत और श्रीलंका के बीच तब से 11 वनडे सीरीज हो चुकी है और इन सभी में भारतीय टीम विजयी रही है.