तोरवा मुक्तिधाम में सड़क बनी, सुविधाओं का अब भी अभाव

तोरवा मुक्तिधाम तक जाने वाली सीसी सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिससे शवयात्रा में शामिल लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि, मुक्तिधाम परिसर की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। खराब डस्टबिन, टूटे हुए नल, बाउंड्री वाल और गंदगी की समस्या अब भी मुक्तिधाम की स्थिति को दयनीय बनाए हुए हैं। मवेशियों की गंदगी और उखड़ी हुई टाइल्स से परिसर में खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है।
मुक्तिधाम जैसे महत्वपूर्ण स्थल की अनदेखी के चलते वहां आने वालों को सुविधाओं के अभाव में परेशानी का सामना करना पड़ता है। पानी के लिए नल खराब हैं, शेड से पानी टपकता है, और बाउंड्री वाल की मरम्मत न होने से असुरक्षित स्थिति बनी हुई है।