UP NEWS: ‘सिराजे हिन्द’ के नाम से गौरवशाली जनपद जौनपुर के ख्यातिलब्ध वैद्य शिव सहाय परिवार के प्रांश; सर्जन बनने के बाद भी बढ़ाएंगे परिवार की परम्परा

प्रांश बेहद ही धीर गंभीर एवं प्रतिभाशाली है, वो आगे अपने पूर्वजों के भगवान आशुतोष के आशीर्वाद से न्यूरो सर्जरी में स्पेशलिस्ट बनना चाहते हैं। इसी कड़ी में अपने गृह क्षेत्र में मांगलिक पारिवारिक कार्यक्रम में उन्हें चिकित्सा स्वास्थ्य राज्य मंत्री एवं कैबिनेट ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री (प्रभारी मंत्री जौनपुर) से शुभाशीष और प्रेरणा मिली। 



पूर्वांचल में ‘सिराजे हिन्द’ के नाम से गौरवशाली जनपद जौनपुर के ख्यातिलब्ध वैद्य शिव सहाय परिवार को वैद्यजी के जमाने से भगवान आशुतोष का आशीर्वाद प्राप्त है। उनकी हर पीढ़ी में किसी न किसी के हाथ में ईश्वर का आशीर्वाद अक्षुण्य रहेगा कि कोई मरीज बिना ठीक हुए लौट के नहीं जाएगा। प्रसिद्ध घटना है कि संत स्वभाव के अत्यंत ही गंभीर प्रतिभाशाली शिव सहाय का मन संसार में नहीं लगता था। एक दिन ब्रह्म मुहूर्त में वो मां विन्ध्यवासनी के दर्शन हेतु घोड़े से निकल पड़े। मां के दर्शन उपरांत विंध्याचल पर्वत पर रात्रि विश्राम करने रुक गये।

मेधावी छात्र रहे हैं प्रांश

वहीं भगवान आशुतोष एक वैद्य के रूप में उन्हें मिले और पूरी रात में उन्हें तत्समय प्रचलित आयुर्वेद और प्रकृति का ज्ञान देकर आशीर्वाद दिया कि ‘चिकित्सक के रूप में तुम्हारे हर पीढ़ी में कोई न कोई शिवांश होके जन्म लेगा, लेकिन समाज के उपचार में कोई दीन-दुखी तुम्हारे दर से लौटे नही, तुम अब जाओ और चिकित्सक रूपी संत के रूप में शोषित गरीब समाज सेवा करो। इसके बाद भगवान आशुतोष अंतर्ध्यान हो गये।

तब से आज तक वैद्य जी के परिवार में शुरू की तीन पीढ़ियो में आयुर्वेद के प्रसिद्ध वैद्य हुए। अभी की दो पीढ़ियों में एलोपैथिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर (MBBS, MD) हैं। शिव सहाय वैद्य के प्रसिद्धि के दृष्टिगत उनके गांव पचोखर स्थित रंजीतपुर स्थित उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम शिव सहाय वैद्य जी के नाम पर करने का प्रस्ताव शासन से मुख्यमंत्री कार्यालय प्रेषित है।

छठी पीढ़ी में प्रांश ने इंटर के साथ NEET 2024 अच्छे नंबरों से क्वालीफाई कर पहले राउंड की काउंसलिंग में GSVM कानपुर में MBBS में दाख़िला लिया। यहां यह भी रोचक है कि प्रांश गणित विषय में अव्वल रहे हैं।

हाईस्कूल गणित में 100/100 पाने के बाद भी परिवार के सतत आशीर्वाद के चलते उन्होने अपना कॅरियर मेडिकल को चुना और इसी साल इंटर करते ही NEET 2024 क्वालीफाई कर गए। प्रांश हाईस्कूल में 94% एवं इंटर में 93% अंक पाकर शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *