बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के कारण PCB की चिंता बढ़ी, टेस्ट सीरीज के लिए BCB को विशेष प्रस्ताव दिया

Bangladesh-Test

नई दिल्ली. बांग्लादेश क्रिकेट टीम को इस महीने के मध्य में पाकिस्तान का दौरा करना है, जहां 21 अगस्त से वह मेजबान देश के खिलाफ उसे दो टेस्ट की सीरीज खेलनी है. लेकिन बीते सोमवार को बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद देश में बढ़ता तनाव और हिंसा जारी है. इस बीच बांग्लादेश का यह पाकिस्तान दौरा संकट में फंसता दिख रहा है. अब इस दौरे की स्थगित होने की भी उम्मीद है.

PCB को टेस्ट सीरीज की चिंता

इस बीच पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की बहाली के प्रयास कर रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को यहां अपनी ही चिंता दिख रही है और उसने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को इस दौरे के लिए एक खास ऑफर दे दिया है. इस टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश की A टीम को पाकिस्तान का दौरा करना था, जिसे पाकिस्तान A के खिलाफ सीरीज खेलनी है.

बांग्लादेश A टीम भी नहीं पहुंची पाकिस्तान

लेकिन वहां हुए राजनीतिक तख्ता पलट के बाद मोमिनुल हक के नेतृत्व में चुनी गई बांग्लादेश A टीम भी वहां नहीं पहुंच पाई, जिसके बाद पीसीबी ने टेस्ट सीरीज को सुनिश्चित करने के लिए अपनी कोशिशें तेज की हैं. बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी (21-25 अगस्त) और कराची (30 अगस्त-3 सितंबर) में यह टेस्ट सीरीज खेलनी है.

PCB ने मुश्किल घड़ी में BCB को दिया ऑफर

बांग्लादेश में जारी राजनीतिक उठापटक के बाद PCB ने BCB को यह ऑफर दिया है कि वह उसके खिलाड़ियों की अतिरिक्त दिनों तक मेजबानी करने के लिए तैयार है. वह जल्दी ही अपनी टीम को पाकिस्तान भेज दे, जिससे यह सीरीज सुनिश्चित हो सके. मीडिया सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने समकक्ष BCB को यह ऑफर दिया है, सूत्रों ने बताया, ‘PCB बांग्लादेशी खिलाड़ियों की अतिरिक्त मेजबानी रावलपिंडी में करने को तैयार है और वह यहां टीम को ट्रेनिंग की सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगा. लेकिन BCB ने अब तक उसे कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *