हरियाणा में जमीनी विवाद के चलते बाइक सवारों ने की फायरिंग, युवक पर जानलेवा हमला

2023_10image_21_31_125684637arrestinchamba

बहादुरगढ़ के गांव लडरावण में एक युवक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया, लेकिन संयोगवश उसे गोली नहीं लगी। बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने यह वारदात की, जो जमीनी विवाद से जुड़ी बताई जा रही है। सदर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लडरावण निवासी प्रवीण ने बताया कि वह पिछले 29 वर्षों से गांव में क्लीनिक चला रहा है। लगभग तीन साल पहले, उसने जयभगवान और सोनू से तीस-तीस गज के प्लॉट खरीदे थे। उस समय, उसकी पत्नी को किसी ने फोन पर धमकी देते हुए प्लॉट छोड़ने के लिए कहा था। हाल ही में, जब प्लॉट पर निर्माण कार्य चल रहा था, 10 सितंबर को मिस्त्री को किसी ने फोन पर धमकी दी कि अगर वह काम नहीं रोकेगा तो उसे गोली मार दी जाएगी।

11 सितंबर को शाम करीब छह बजे एक धमकी भरी कॉल आई, जिसमें गोली मारने की धमकी दी गई। संयोगवश उस समय जयभगवान पास में था, और उसने कॉलर की आवाज पहचानने के लिए मोबाइल ले लिया। प्रवीण ने बताया कि जब जयभगवान ने कॉलर को बताया कि प्लॉट उसका है, तो फोन कट गया। धमकी मिलने के बाद प्रवीण ने डायल 112 पर सूचना दी और थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए निकल पड़े।

रास्ते में भतीजे सौरव ने कॉल कर बताया कि उस पर फायरिंग की गई है। वह तुरंत वापस गांव में गए तो सौरव ने बताया कि जब वह दवाई देने जा रहा था तो चौपाल के पास बाइक सवार दो युवकों ने उसकी तरफ फायरिंग की। इसके बाद वह भाग गए। गनीमत रही की गोली नहीं लगी। उधर, सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *