बार बची जान, तीसरी बार फांसी से गई जिंदगी

केंवटाडीह के रहने वाले नकुल पटेल (40) ने लीलागर नदी के किनारे तेंदू के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की शाम करीब चार बजे गांववालों ने उसे पेड़ से लटकता देखा और तुरंत उसके स्वजन को सूचित किया। पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
स्वजन ने बताया कि नकुल पहले भी दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका था, लेकिन गांववालों ने उसे समय रहते देख लिया और उसकी जान बचा ली थी। इस बार नकुल ने अपनी पैंट का फंदा बनाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी जान चली गई। नकुल रोजी-मजदूरी करता था और हाल ही में अपने परिवार के साथ गांव वापस आया था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंपा जाएगा। आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चला है, लेकिन स्वजन से आगे की पूछताछ जारी है।