Paris Olympics 2024: विनेश के साथ साजिश या चूक! पहलवान से ही जानिए क्या होता है जब किया जाता है वजन

नई दिल्ली. विनेश फोगाट को ओलिंपिक 2024 से डिस्क्वॉलिफाई कर दिया गया है. उनका वजन तय कैटगिरी से 100 ग्राम ज्यादा था. और इस वजह से वह महिलाओं के 50 किलोग्राम फ्री-स्टाइल कुश्ती के फाइनल में नहीं खेल पाईं. इसके साथ ही भारत का कुश्ती में एक तय मेडल हाथ से निकल गया. विनेश फाइनल में खेलतीं तो भारत को सोना या चांदी का तमगा मिलना तय था. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. आखिर किसी पहलवान के साथ ऐसा क्यों होता है. इस पर कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रान्ज मेडल जीत चुकी पहलवान पूजा ढांढा ने कहा कि यह दुख की बात है लेकिन यह सब नियम के हिसाब से है.
समाचार चैनल आज तक के साथ बातचीत में पूजा ने कहा, ‘यह नियम सबके लिए है. अगर आपने दो दिन लगातार कुश्ती लड़नी है तो दोनों दिन आपको तय वजन देना होता है. अगर आप ऐसा नहीं कर पाते तो किसी भी पहलवान को डिस्क्वॉलिफाइ कर दिया जाता है.’ पूजा ने कहा कि लगातार बाउट लड़ने के बाद पहलवान के शरीर की काफी ऊर्जा खर्च हो जाती है. ऐसे में उसे डाइट लेनी पड़ती है. लेकिन वजन कम करने के लिए प्रयास करने पड़ते हैं.
पूजा ने कहा, ‘वजन का यह नियम सभी के लिए है. और वजन भी सुबह एक तय समय पर ही होता है. वजन सुबह 8-840 के बीच किया जाता है. और यह नियम सभी के लिए समान है. विनेश ने कोशिश की होगी. वजन करीब 2 किलो हो सकता है ज्यादा हो और उसने कम करने की कोशिश की हो. लेकिन आखिर वजन 100 ग्राम रह ही गया.’
पूजा ने इसमें किसी तरह की साजिश से इनकार किया. उन्होंने कहा, ‘यह चूक हो सकती है. लेकिन इसमें कोई साजिश नहीं हो सकती है. खिलाड़ियों को बाउट के बाद भी एक्सरसाइज करनी पड़ती है. लगातार ट्रेनिंग करनी पड़ती है ताकि वजन कम हो जाए. कई बार वेट के लिए जाने से पहले भी ट्रेनिंग करने की कोशिश की जाती है.’