UP NEWS: महाराजा सुहल देव स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पदों पर भर्ती; देखें क्या है आवेदन का तरीका?

वर्सिटी में प्रोफेसर के पदों पर भर्ती चल रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।



महाराजा सुहल देव स्टेट यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (msdsu.ac.in) पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के कुल 75 पदों को भरना है। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर के 46 और एसोसिएट प्रोफेसर के 13 पदों को भरा जाएगा।

पात्रता मानदंड

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, यूजीसी द्वारा निर्धारित की गई सभी योग्यता होनी चाहिए।

इतना मिलेगा वेतन

इन पदों पर उम्मीदवारों को आवेदन के आधार पर साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। अधिसूचना के अनुसार, प्रोफेसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,44,200-2,18,200 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। एसोसिएट प्रोफेसर को 1,31,400-2,17,100 रुपये और असिस्टेंट प्रोफेसर को 57,700-1,82,400 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

आवश्यक दस्तावेज

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की आवश्यकता होगी।

आवेदन शुल्क

महाराजा सुहल देव स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 2000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) व ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये का आवेदन शुल्क दोना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *