रेवाड़ी में बंदूक के बल पर लूट: बदमाशों ने युवक से गाड़ी और नकदी छीनकर धमकाकर भागे

रेवाड़ी में बंदूक के बल पर लूट
एनएच-48 पर गांव खिजूरी के पास तीन बदमाश पिस्टल के दम पर चालक से गाड़ी और नकदी लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने लूट की सूचना धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी, जिसने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
गोल्डन हाई सोसायटी, गांव खिजूरी के निवासी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि उसने अपनी गाड़ी सेक्टर-9 आईएमटी बावल स्थित सनकेन प्लास्टिक कंपनी में खड़ी की थी। 9 सितंबर की रात लगभग 8:30 बजे, जब वह कंपनी से घर के लिए रवाना हुआ और करीब 9:30 बजे गांव खिजूरी पहुंचा, तो उसने गाड़ी सर्विस रोड पर रोककर शौच के लिए चला गया। तभी एक स्कूटी पर सवार तीन युवकों ने उसके पास आकर, शौच के बाद गाड़ी में बैठते समय उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी।
पीड़ित कृष्णपाल ने बताया कि जब वह गाड़ी में बैठ रहा था, तो एक युवक ने उसकी कनपटी पर और दूसरा युवक कमर पर पिस्टल तान दी और उसे गाड़ी की कंडक्टर सीट पर जबरदस्ती बैठा दिया। तीसरा युवक गाड़ी स्टार्ट कर के धारूहेड़ा की ओर रवाना हो गया। काफी देर तक गाड़ी चलाने के बाद, बदमाशों ने उसे सूरज स्कूल, रसगण के पास उतार दिया और गाड़ी, मोबाइल, तथा गाड़ी में रखी नकदी लेकर फरार हो गए।