राजस्थानी लोक संगीत को वैश्विक पहचान दिलाने वाले मांगे खान का निधन, संगीत जगत में शोक

राजस्थानी लोक संगीत के जाने-माने गायक मांगे खान का 49 वर्ष की आयु में निधन हो गया, जिससे संगीत प्रेमियों और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है। हाल ही में हुई दिल की बाईपास सर्जरी के बाद उनकी स्थिति गंभीर हो गई थी, जिसके चलते उन्होंने अंतिम सांस ली। मांगे खान, जिन्हें उनके प्रशंसक प्यार से “मंगा” बुलाते थे, मांगणियार समुदाय के सबसे प्रसिद्ध कलाकारों में गिने जाते थे। उनकी गायकी की अनूठी शैली ने न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनियाभर के 20 से ज्यादा देशों में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
उन्होंने “बोले तो मिठो लागे,” “अमरानो,” और “पीर जलानी” जैसे सदाबहार गीत गाकर मांगणियार संगीत को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई। उनके निधन पर संगीत जगत के कई दिग्गजों ने गहरा शोक व्यक्त किया है, जिसमें अमररस रिकॉर्ड्स के संस्थापक आशुतोष शर्मा ने कहा कि मांगे खान की आवाज कभी नहीं भरी जा सकने वाली कमी छोड़ गई है। उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।