BIHAR NEWS: स्पेशल कोर्ट ने तेजस्वी यादव का पासपोर्ट किया रिलीज; परिवार संग छुट्टियां मनाने दुबई जाने की हो रही बात

दिल्ली की सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का पासपोर्ट रिलीज करते हुए उन्हें परिवार के साथ दुबई जाने की इजाजत दे दी है।



बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने दुबई जाने की इजाजत दे दी है। सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने विदेश दौरे पर जाने के लिए उनका पासपोर्ट रिलीज कर दिया है। उन्हें 18 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच परिवार के साथ दुबई जाने की इजाजत दी गई है। भारत लौटने के बाद 48 घंटे के भीतर उन्हें कोर्ट में अपना पासपोर्ट सरेंडर करना होगा। हालांकि, तेजस्वी की ओर से अभी उनकी दुबई यात्रा को लेकर कोई जानकारी नहीं सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लैंड फॉर जॉब मामले में आरोपी हैं। दिल्ली की राउज एवेन्य कोर्ट के सीबीआई स्पेशल जज विशाल गोगने ने उन्हें 25 लाख रुपये का एफडीआर जमा कराने के निर्देश दिए। अदालत ने कहा कि अगर विदेश यात्रा के दौरान तेजस्वी की ओर से नियमों की अवहेलना की गई तो, यह राशि सरकार द्वारा जब्त कर दी जाएगी। साथ ही विदेश यात्रा से पहले तेजस्वी यादव को अपना पूरा कार्यक्रम कोर्ट को बताना होगा। दुबई में वे कहां पर रुकेंगे, वहां के कॉन्टैक्ट नंबर और पता समेत सभी जानकारी अदालत को देनी होगी। उन्हें 20 दिनों के भीतर ही अपनी यात्रा खत्म कर भारत लौटना होगा। किसी भी परिस्थिति में उनकी यात्रा की अवधि आगे नहीं बढ़ाई जा सकती है।

वहीं, सीबीआई की ओर से तेजस्वी यादव की विदेश यात्रा पर जाने की अनुमति देने की एप्लीकेशन का विरोध किया। जांच एजेंसी ने दलील दी कि याचिकाकर्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। ऐसे में उन्हें निजी यात्रा पर विदेश नहीं जाने दिया जाना चाहिए। हालांकि, अदालत ने सीबीआई की इस दलील को खारिज कर दिया। तेजस्वी के वकील की ओर से कोर्ट में कहा गया कि आवेदक बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। ऐसे में उनके फरार होने की कोई आशंका नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *