Uatter Pradesh News: कालिंदी एक्सप्रेस को पलटने की साज़िश में कौन जिम्मेदार; पुलिस की आठ टीमें कर रही आस-पास के गांवों मे जांच
कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश की जांच में पुलिस की आठ अन्य टीमों का गठन किया गया है। घटनास्थल के आसपास के पांच गांवों में घर-घर तलाशी ली जा रही है। पुलिस को आशंका है कि साजिशकर्ताओं ने विस्फोटक या अन्य आपत्तिजनक सामान कहीं छिपाया होगा। प्रत्येक टीम में छह पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।
प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस को ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर रखकर पलटाने के षड्यंत्र की जांच पड़ताल तेज हो गई है। पुलिस की आठ टीमें अब घटनास्थल से करीब एक किमी के दायरे में आ रहे पांच गांव में घर घर जाकर तलाशी लेगी, जिससे अगर कोई अपत्तिजनक वस्तु हो तो उसका पता चल सके।
कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने के षड्यंत्र से पर्दाफाश करने के लिए शिवराजपुर, चौबेपुर और बिल्हौर थाने के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में तीन टीमें बनाई गई, जो जनपद के बाहर जाकर छापेमारी और सबूत जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही सर्विलांस और स्वाट टीम भी लगाई गई हैं।
अलग-अलग थानों से बनाई गईं आठ टीमें
मंगलवार को अधिकारी ने क्राइम ब्रांच और अलग-अलग थानों की आठ टीमें बनाई हैं। हर टीम में छह-छह पुलिस कर्मी रहेंगे। ये आठ टीमें घटनास्थल से करीब एक किमी के दायरे में आने वाले मुड़ेरी, कंठी निवादा, सेन निवादा, हाईवे पार दरिया निवादा और सिकरामऊ गांव आ रहे हैं। चारों दिशाओं में पुलिस की दो दो टीमें पहुंचीं और खेत,झाड़ियां और गांव में घर घर तलाशी शुरू कर रही है।तलाशी का उद्देश्य षड्यंत्र करने वालों ने कहीं आसपास किसी के घर या खेत-झाड़ियों में कोई विस्फोटक या अपत्तिजनक वस्तु छिपाई हो तो उसका पता चल सके।