जाह्नवी कपूर का साड़ी लुक वायरल, पर्ल ब्लाउज और गुलाबी साड़ी में बिखेरी खूबसूरती की चमक

Janhvi Kapoor Saree Look: बॉलीवुड की यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर हमेशा अपने बेहतरीन फैशन सेंस से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। चाहे वह वेस्टर्न आउटफिट हो या ट्रेडिशनल, जाह्नवी हर लुक में अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं। इस बार जाह्नवी ने अपनी साउथ डेब्यू फिल्म ‘देवारा पार्ट-1’ के ट्रेलर लॉन्च से पहले गुलाबी साड़ी में कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे पूरी तरह से एलिगेंस और ग्रेस की मिसाल नजर आ रही हैं।
जाह्नवी ने गुलाबी रंग की साड़ी को पर्ल वर्क वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया है, जिसमें उनकी खूबसूरती और ग्लैमर का जबरदस्त तड़का नजर आ रहा है। उनका ये लुक सादगी और आधुनिकता का बेहतरीन मेल है, जिसे फैंस खूब सराह रहे हैं। उन्होंने अपनी साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप रखा है, जिसमें उनके ग्लॉसी लिप्स और हल्की स्मोकी आईज चार चांद लगा रही हैं। जाह्नवी ने इस साड़ी लुक को सिंपल लेकिन एलिगेंट हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया है, जिससे उनकी पूरी पर्सनालिटी और भी ज्यादा निखर कर सामने आ रही है।
जाह्नवी की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस उनके इस ट्रेडिशनल लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं फैशन एक्सपर्ट्स भी उनके इस साड़ी लुक को साल के बेस्ट रेड कार्पेट लुक्स में से एक मान रहे हैं। जाह्नवी ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि यह लुक उनकी आगामी फिल्म ‘देवारा पार्ट-1’ के ट्रेलर लॉन्च से पहले का है, जो इस साल उनकी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। जाह्नवी के इस खूबसूरत साड़ी अवतार ने फैंस के बीच फिल्म के लिए उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।