विनेश फोगाट का पेरिस में धमाकेदार प्रदर्शन, सिल्वर के बाद गोल्ड की उम्मीद।

विनेश फोगाट का पेरिस में धमाकेदार प्रदर्शन, सिल्वर के बाद गोल्ड की उम्मीद।

Vinesh Phogat in Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 से भारत के लिए एक शानदार खबर सामने आ रही है. भारतीय स्टार पहलवान व‍िनेश फोगाट ने इतिहास रच दिय.उन्होंने फाइनल में एंट्री करते हुए एक मेडल पक्का कर दिया है. उन्होंने मंगलवार को महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) को 5-0 से करारी शिकस्त दी. अब विनेश का फाइनल बुधवार (7 अगस्त) को होगा.

विनेश फोगाट ओलंपिक की महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर भी बन गई हैं. उन्होंने देश के लिए सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. साथ ही उनके पास गोल्ड मेडल जीतने का भी सुनहरा मौका है.

Vinesh Phogat, A True Go-Getter

इस 29 साल की पहलवान ने पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह शरण पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के बाद उनके खिलाफ विरोध विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए काफी समय मैट से दूर बिताया था. मगर उन्होंने ओलंपिक में आते ही धमाल मचा दिया. विनेश पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश कर रही हैं. इससे पहले वह 53 किग्रा में खेलती थीं. विनेश ने क्वार्टरफाइनल मैच में यूक्रेन की ओसाना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी.उन्होंने आठवीं वरीयता प्राप्त पहलवान को 7-5 से शिकस्त दी. जबकि इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान की युई सुसाकी को 3-2 हराकर बड़ा उलटफेर किया था.

कॉमनवेल्थ में 3 गोल्ड जीत चुकी हैं विनेश

विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार 3 गोल्ड जीते हैं. उन्होंने यह गोल्ड 2014 ग्लास्गो, 2018 गोल्ड कोस्ट और 2022 बर्मिंघम गेम्स में जीते थे. इसके अलावा विनेश ने 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में भी गोल्ड अपने नाम किया था. एशियन चैम्पियनशिप 2021 में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्होंने एशियन चैम्पियनशिप में 3 सिल्वर मेडल भी अपने नाम किए. वर्ल्ड चैम्पियनशिप में विनेश फोगाट अब तक 2 बार ब्रॉन्ज मेडल ही जीत सकी हैं. अब उन्होंने ओलंपिक में भी अपना एक मेडल पक्का कर लिया है. उम्मीद है यह गोल्ड होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *