रुपेश हत्याकांड: पुरानी रंजिश में दो आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ माह की कहासुनी बनी हत्या की वजह

विकास नगर गली नंबर-8 निवासी कोमल ने 6 सितंबर को पुलिस को बताया था कि उनके पति रुपेश 4 सितंबर को सुबह काम पर जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। शुक्रवार को उन्हें जानकारी मिली कि रेवली रजबहा के पास देवडू गांव के खेतों में एक युवक का शव मिला है, जिसे पुलिस ने नागरिक अस्पताल में रखवाया है। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान अपने पति के रूप में की। उनका आरोप था कि अज्ञात हमलावरों ने उनके पति को शराब पिलाकर उनकी हत्या की है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि सोनीपत क्राइम यूनिट सेक्टर-27 की टीम ने विकास नगर निवासी सावन और सचिन को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सावन ने खुलासा किया कि करीब डेढ़ माह पहले रुपेश के साथ उसकी कहासुनी हुई थी, जिसके चलते उसने रुपेश को शराब पीने के बहाने बुलाया और फिर ईंटों से हमला कर उसकी हत्या कर दी।