सस्पेंड खनन इंस्पेक्टर निकला धन कुबेर, धनबाद-मधुबनी में फ्लैट और जमीनों का खुलासा; हैरान करने वाली संपत्तियां सामने आईं

पटना: बालू के अवैध खनन मामले में निलंबित खनन इंस्पेक्टर रंजीत कुमार पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिकंजा कसता जा रहा है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने 5 सितंबर को पटना और आरा स्थित उनके ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें झारखंड के धनबाद और मधुबनी में फ्लैट और जमीन की जानकारी सामने आई है। ईओयू अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी के दौरान आरा में उनके किराये के मकान से जमीन और निवेश के दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
इनमें धनबाद में दो फ्लैट बुक करने के कागजात, मधुबनी में जमीन के कागजात, और धनबाद में अन्य जमीन के कागजात शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, बीमा पॉलिसी, एलआईसी के बांड पेपर, गाड़ी और मोटरसाइकिल के कागजात भी मिले हैं। आभूषणों के साथ विभिन्न बैंकों के खाते, चेक और एटीएम भी जांच टीम को मिले हैं। इन दस्तावेजों की जांच की जा रही है और संपत्ति का वास्तविक मूल्यांकन किया जा रहा है।
ईओयू के अनुसार, रंजीत कुमार वर्ष 2021-22 के बीच भोजपुर में खनन इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। इस दौरान उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। जांच के दौरान आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया, जिसके बाद 4 सितंबर को उनके खिलाफ केस दर्ज कर पटना और आरा के पांच ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई।