JHARKHAND NEWS: रांची पुलिस ने 10-12 सितम्बर तक जन शिकायत कार्यक्रम का आयोजन किया; आम लोगों की शिकायतों का होगा निवारण

रांची पुलिस आम लोगों की शिकायतों का निवारण के लिए 10 से 12 सितंबर तक जन शिकायत कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसमें राज्य के प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर अन्य जिलों के साथ रांची में भी कार्यक्रम होगा। आप फोन करके भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।



रांची जिला पुलिस की ओर से आमजन की शिकायतों के निवारण के लिए 10 से 12 सितंबर तक जन शिकायत कार्यक्रम होगा। राज्य के प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर अन्य जिलों के साथ रांची में भी कार्यक्रम होगा। रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि आमजन पुलिस से किसी प्रकार के सहयोग के लिए मोबाइल नंबर- 8987790619, व्हाट्सऐप नंबर 8987790619 एवं ई-मेल आईडी janshikayat- ranchi@ jhpolice. gov. in पर अपनी शिकायत एवं परेशानी को दर्ज करा सकते हैं।

किस इलाके में किस दिन कहां लगेंगे शिविर

10 सितंबर

● कांके रोड की न्यू पुलिस लाइन में सिटी एवं कोतवाली डीएसपी लालपुर, लोअर बाजार, चुटिया, सुखदेवनगर, कोतवाली, हिंदपीढ़ी, डेली मार्केट एवं पंडरा ओपी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की शिकायत सुनेंगे।

● सदर डीएसपी खेलगांव थाना में सदर, खेलगांव, मेसरा ओपी व गोंदा क्षेत्र और सिल्ली डीएसपी अनगड़ा प्रखंड कार्यालय में ओरमांझी, अनगड़ा व सिकिदिरी क्षेत्र के लोगों की शिकायतें सुनेंगे।

● डीएसपी मुख्यालय दो प्रखंड कार्यालय में नगड़ी, एसडीपीओ बुंडू अनुमंडल कार्यालय में बुंडू, तमाड़, दशम फॉल, सोनाहातू-राहे के लोगों को सहयोग करेंगे।

11 सितंबर

● सिल्ली प्रखंड में सिल्ली, मूरी ओपी क्षेत्र के लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा।

● खलारी डीएसपी मांडर थाना परिसर में मांडर, चान्हो व ठाकुरगांव क्षेत्र की समस्याएं सुनेंगे।

● खलारी प्रखंड कार्यालय में खलारी, मैक्लुस्कीगंज व बुढ़मू क्षेत्र का और बेड़ो डीएसपी बेड़ो थाना परिसर में बेड़ो और नरकोपी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।

● लापुंग थाना में लापुंग, हटिया डीएसपी डोरंडा थाना परिसर में डोरंडा व अरगोड़ा, जगन्नाथपुर थाना में धुर्वा, जगन्नाथपुर व तुपुदाना की समस्याएं सुनी जाएंगी।

● डीएसपी मुख्यालय एक नामकुम थाना में नामकुम, टाटीसिलवे, खरसीदाग ओपी और कांके थाना में भी शिकायतें सुनीं जाएंगी।

12 सितंबर

● इस दिन इटकी थाना परिसर में इटकी क्षेत्र के लोगों की और पिठौरिया थाना परिसर में उसी इलाके के लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *