अवैध पार्किंग चार्ज को लेकर झगड़े में युवक की हत्या

पार्किंग चार्ज देने से मना
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाना क्षेत्र की अमर कॉलोनी में एक युवक की जान अवैध पार्किंग चार्ज के विरोध के चलते चली गई। बदमाशों ने जबरन वसूली के दौरान युवक को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय सोनी कटारिया के रूप में हुई, जो अमर कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था और शिक्षा मंत्रालय में अस्थायी नौकरी करता था। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
डीसीपी जॉय टीर्की के अनुसार, सोनी कटारिया 1 सितंबर की रात अपने दोस्त काले के जन्मदिन पर जाने के लिए घर से निकला था। काले अमर कॉलोनी में अवैध पार्किंग का काम करता था। कटारिया ने काले के साथ गाड़ी से पार्टी में जाने के लिए अपनी गाड़ी अवैध पार्किंग में पार्क की और पार्टी मनाने चले गए।
जब वे पार्टी के बाद गाड़ी निकालने लगे, तो कुछ लोगों ने खुद को पार्किंग अटेंडेंट बताते हुए काले और कटारिया से पार्किंग चार्ज की मांग की। कटारिया ने यह जानते हुए कि वे अटेंडेंट नहीं हैं, चार्ज देने से मना कर दिया। इस पर बहसबाजी हुई, और अंततः वे लोग वहां से चले गए।
काले अपनी गाड़ी से निकल गया, जबकि सोनी कटारिया पैदल अपने घर की ओर चल पड़ा। जब वह गोकलपुर के पास पहुंचा, तो छह लोगों ने उसे घेर लिया और रॉड, हथौड़े, और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। फिर उसे मरा हुआ समझकर आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, दो की तलाश जारी