सोनीपत में हत्या की बढ़ती घटनाएं: युवक की बेरहमी से हत्या

युवक की बेरहमी से हत्या
सोनीपत में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मुरथल रोड पर खेतों के पास सामने आया है, जहां एक युवक को ईंट-पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने सेक्टर-27 थाना से मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि युवक के शव के पास से शराब की बोतल और अन्य सामान भी बरामद हुआ है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले युवकों ने शराब पी थी और इसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया।
थाना प्रभारी सवित कुमार ने बताया कि मुरथल रोड पर खेतों में एक युवक का शव मिला है। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर पता चला कि युवक के सिर में चोट लगी है, जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस युवक की पहचान के लिए आसपास के इलाके में पूछताछ कर रही है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।