शिक्षक दिवस पर CM शर्मा ने किया अपने गुरु का सम्मान, बोले- गुरु के बिना जीवन अधूरा

जयपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में अपने बचपन के गुरु शंकर लाल का सम्मान किया। उन्होंने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि गुरु का जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। पहली बार स्कूल जाने पर उनके पिता ने गुड़ बांटा था, और उनके गुरुजी ने 5वीं कक्षा तक उन्हें पढ़ाया था। सीएम ने कहा कि गुरुजी गांव-गांव जाकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करते थे।
मुख्यमंत्री ने कहा, “गुरु बिन जीवन सूना है। आज मैं उन सभी गुरुजनों को प्रणाम करता हूं जो इस पवित्र कार्य में लगे हुए हैं
।”