Ranveer Singh ने शराब के बिजनेस में किया बड़ा निवेश, ऑफिसर्स चॉइस बनाने वाली कंपनी के साथ की पार्टनरशिप

Ranveer Singh ने शराब के बिजनेस में किया बड़ा निवेश, ऑफिसर्स चॉइस बनाने वाली कंपनी के साथ की पार्टनरशिप

व्हिस्की बनाने वाली कंपनी एलॉइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को पार्टनर बनाया है. कंपनी ने इसके बारे में शेयर बाजारों को एक नियामकीय फाइलिंग में जानकारी दी है. खबर सामने आने के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

कंपनी ने अपनी फाइलिंग में बताया है कि वह रणवीर सिंह के साथ मिलकर एक जॉइंट वेंचर बना रही है. जॉइंट वेंचर में एलॉइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स की 80 फीसदी हिस्सेदारी होगी. बाकी 20 फीसदी हिस्सेदारी रणवीर सिंह की कंपनी ओह फाइव ओह टैलेंट एलएलपी के पास होगी. संयुक्त कंपनी अपने मालिकाना ब्रांड समेत थर्ड पार्टी ब्रांड के लग्जरी व प्रीमियम स्पिरिट का उत्पादन, वितरण और विपणन करेगी.

संयुक्त कंपनी में करेगी 70 करोड़ निवेश

संयुक्त कंपनी में 80 फीसदी हिस्सेदारी के बदले एलॉइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स 70 करोड़ रुपये तक का निवेश करने जा रही है. कंपनी का कहना है कि इससे उसे अपने कोर ब्रांड को बरकरार रखते हुए लग्जरी सेगमेंट में डिसीजन मेकिंग व मार्केट एडॉप्टेशन का विस्तार करने में मदद मिलेगी. कंपनी का कहना है कि मास मार्केट और लग्जरी प्रोडक्ट को अलग करने से दोनों की वैल्यू में बढ़ोतरी होगी.

इतना फैला है एलॉइड ब्लेंडर्स का कारोबार

एलॉइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के पास अभी 9 बोटलिंग यूनिट और 1 डिस्टिलरी समेत 33 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. कंपनी ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की और स्टर्लिंग रिजर्व प्रीमियम व्हिस्की जैसे ब्रांड को ओन करती है. वह व्हिस्की के अलावा ब्रांडी, रम, वोदका और जिन जैसे प्रोडक्ट भी बनाती है. कंपनी का कहना है कि जेवी के तहत नए ब्रांड लॉन्च करने के साथ ही प्रमुख अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के साथ पार्टनरशिप करने की योजना है.

उच्च स्तर के पास ट्रेड कर रहा शेयर

रणवीर सिंह के साथ पार्टनरशिप में नई कंपनी बनाने की खबर सामने आने के बाद Allied Blenders के शेयरों के भाव में तेजी देखी जा रही है. गुरुवार के कारोबार में दोपहर के डेढ़ बजे कंपनी का शेयर 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 351 रुपये के पार कारोबार कर रहा था. शेयर का भाव अभी 52 सप्ताह के उच्च स्तर 371.85 रुपये के पास पहुंच गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *