BIHAR NEWS: डायरिया से गई दो बहनों की जान; कई की हालत खराब, जाच मे जुटे डाक्टर
सूचना पर असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी निरंजन कुमार के नेतृत्व में डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गांव पहुंच कर जांच में जुटी है।
बिहार में डायरिया की वजह से दो नाबालिग सगी बहनों की मौत हो गई है। डायरिया से दो बहनों की मौत के बाद से घर में सन्नाटा पसर गया है। बताया जा रहा है कि असरगंज प्रखंड के सती स्थान गांव में एक ही परिवार की दो नाबालिग सगी बहनों की मौत सोमवार को डायरिया से हो गई।
वहीं उसके अन्य दो भाई एवं बहन भी डायरिया की शिकायत के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में भर्ती हैं। जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। सूचना पर असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी निरंजन कुमार के नेतृत्व में डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गांव पहुंच कर जांच में जुटी है।