Delhi Traffic Jam: भारी बारिश से कई इलाकों में लंबा जाम, रेंगते रहे वाहन

traffic_jam_in_delhi_ncr_1692776794

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सोमवार को तेज बारिश हुई। आईएमडी ने भी इस हफ्ते राजधानी में झमाझम बारिश की संभावना व्यक्त की है। सोमवार सुबह इंडिया गेट, जनपथ रोड, आर के पुरम, कालिंदीकुंज और गांधीनगर सहित शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। वहीं भारी बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जलमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। धौला कुआं पर वाहन रेंगते नजर आए।

आईएमडी ने कहा, “अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, एनसीआर (बहादुरगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर) फरुखनगर, नूंह (हरियाणा) खैरथल, अलवर, राजगढ़ (राजस्थान) के कई स्थानों पर हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर जानकारी दी है कि जलभराव और गड्ढों के कारण कालिंदी कुंज से ओखला एस्टेट रोड की ओर जाने वाले कैरिजवे में रोड नंबर 13 पर यातायात बाधित है।

कालिंदी कुंज से ओखला रोड तक भारी ट्रैफिक जाम

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा, “सड़क पर पानी जमा होने और गड्ढों के कारण कालिंदी कुंज से ओखला एस्टेट रोड की ओर जाने वाले कैरिजवे में रोड नंबर 13 पर यातायात प्रभावित है। कृपया तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।” दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि जलभराव और गड्ढों के कारण रोहतक रोड पर भी यातायात प्रभावित हुआ है।

दिल्ली में 29 अगस्त को भी मूसलाधार बारिश हुई थी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा, “रोहतक रोड पर नांगलोई से टिकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले मार्ग पर और इसके विपरीत गड्ढों और जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है। कृपया मुंडका से बचें और तदनुसार वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।” इससे पहले, 29 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश हुई थी, जिससे गंभीर जलजमाव और यातायात जाम हो गया था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *