ED की छापेमारी: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने दरवाजा नहीं खोला, गिरफ्तारी की अटकलें तेज़

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर सोमवार सुबह-सुबह ED ने छापा मारा है| ऐसा विधायक अमानतुल्लाह का दावा है| उन्होंने इसकी जानकारी X पर पोस्ट करते हुए दी है| X पर पोस्ट करते हुए आप MLA अमानतुल्लाह खान ने कहा ‘मेरे घर अभी ED के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं| बता दें कि अमानतुल्लाह लगातार अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं|
वहीं APP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अमानतुल्लाह खान के इस दावे की पुष्टि की है| उन्होंने AAP विधायक के समर्थन में X पर एक पोस्ट लिखा है| उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा ‘ED की निर्दयता देखिए| अमानतुल्लाह खान पहले ईडी की जांच में शामिल हुए, उनसे आगे के लिए समय मांगा| उनकी सास को कैंसर है| उनका ऑपरेशन हुआ है| इस बीच ED ने उनके घर में सुबह-सुबह धावा बोल दिया| अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है| लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुडांगर्दी दोनों जारी है|’
छापेमारी के बाद वीडियो
जिस वक्त अमानतुल्लाह खान के घर ED ने छापेमारी की, उस समय का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ED अधिकारी उनके घर के दरवाजे के बाहर खड़े हैं और अमानतुल्लाह खान उन से कह रहे हैं, ‘मैंने आपसे चार दिन का समय मांगा था, मेरी सास का अभी तीन दिन पहले ऑपरेशन हुआ है और आप मुझे अरेस्ट करने के लिए आ गए’| इसपर अधिकारी ने कहा, ‘आपने यह कैसे मान लिया कि हम आपको अरेस्ट करने आए हैं’|
AAP विधायक ने आगे कहा, अगर आप अरेस्ट करने नहीं आए हैं तो क्यों आए हैं| अमानतुल्लाह की पत्नी ने कहा, तीन कमरों के घर में किस चीज का सर्च है? विधायक ने कहा, बताओ किस चीज का सर्च है, मेरे घर में खर्चे के लिए पैसे नहीं है| अमानतुल्लाह खान की पत्नी ने कहा, उनकी मां को कैंसर है और उनका ऑपरेशन हुआ है, उन्होंने आगे कहा, अगर मेरी मां को कुछ भी हुआ तो मैं आपको कोर्ट लेकर जाऊंगी|
मनीष सिसोदिया ने जताई प्रतिक्रिया
वहीं दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ED की रेड पर प्रतिक्रिया दी है| उन्होंने कहा है कि ED का बस यही काम रह गया है| बीजेपी के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा दो. तोड़ दो| जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दो|