Paris Olympic 2024: मेडल के करीब आकर टूट गया दिल… देखिए वो 5 मौके जब पेरिस ओलंपिक में मेडल से चूके

IMG_4138

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से हुआ है और यह गेम्स 11 अगस्त तक चलने वाले हैं. मगर 9 दिन (4 अगस्त तक) में भारत ने 3 ब्रॉन्ज मेडल जीत लिए हैं. यह तीनों ही मेडल शूटिंग में आए हैं. मगर मेडल्स की यह संख्या ज्यादा भी हो सकती थी, लेकिन कई मौके ऐसे भी आए हैं, जब भारतीय एथलीट्स मेडल के एकदम करीब आकर चूक गए.

बता दें कि सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया.

मगर इसी दौरान 5 ऐसे भी मौके आए हैं, जब भारतीय स्टार एथलीट्स मेडल जीतने से चूक गए. इनमें एक नाम खुद मनु भाकर का है. अर्जुन बबूता, धीरज बोम्मादेवरा-अंकिता भकत, निशांत देव और दीपिका कुमारी का भी नाम इस लिस्ट में है. आइए जानते हैं यह एथलीट्स किस तरह मेडल से चूके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *