कर्मयोगी किसान बागवान एसोसिएशन पर 41 लाख के गबन का आरोप, एक साल बाद भी FIR का इंतजार

हिमाचल प्रदेश के बंजार में कर्मयोगी किसान बागवान वाटर यूजर एसोसिएशन पर 41 लाख रुपये के गबन का गंभीर आरोप है। यह मामला लगभग एक साल पुराना है, लेकिन अब तक पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। उद्यान विभाग द्वारा इस मामले में कई बार कार्रवाई की मांग की गई है, लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
यह गबन का मामला तब सामने आया जब ठेकेदार ने 30 अक्टूबर 2023 को एसोसिएशन पर 8.50 लाख रुपये का भुगतान न करने का आरोप लगाया। उद्यान विभाग ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई, जिसने जांच के बाद 41 लाख रुपये के गबन का खुलासा किया। इसके बावजूद, एक साल बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
उद्यान विभाग ने इस मामले में उपायुक्त कुल्लू, पुलिस अधीक्षक कुल्लू, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को कई पत्र लिखे, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। आरोप है कि एसोसिएशन के प्रधान, सचिव और कैशियर ने बैंक खाते की चेक बुक का दुरुपयोग करते हुए पैसे निकाले और राशि 41 लाख तक पहुंचा दी।
इस मामले में उद्यान विभाग लगातार जांच और कार्रवाई की मांग कर रहा है, लेकिन प्रशासन की सुस्ती और राजनीतिक दबाव के चलते अब तक न्याय नहीं मिल पाया है।