इस साल रिटायर होंगे गौतम अडानी, इनको सौंपेंगे Adani Group की कमान

1eacf11e-b0ab-43d1-8d33-3f2271b50eb6

दुनिया भर में सबसे बड़ा कारोबार खड़ा करने वाले गौतम अडानी अत्यंत सरल और भावुक व्यक्ति हैं। उन्होंने ब्लूमबर्ग से कहा की हिंडेनबर्ग संकट के दौरान व्यापार और कंपनी में जहां जहां भी कार्यशैली में करेक्शन आवश्यक था, उन्होंने कर लिया है।
213 बिलियन डॉलर के वैश्विक साम्राज्य वाला अडानी ग्रुप अब अगली पीढ़ी को हस्तांतरित होने को तैयार हो रहा है। ग्रुप का उत्तराधिकार गौतम अडानी के बेटों और भतीजों के बीच होना है। जीत और करण उनके बेटे हैं। जबकि प्रणव और सागर उनके भतीजे। इन्ही चारों के बीच उत्तराधिकारी बंटेगा। ये प्रक्रिया 2030 के पहले पूरी कर ली जाएगी।

ब्लूमबर्ग को दिए गए इंटरव्यू में गौतम अडानी ने कहा की हिंडेनबर्ग मामले में जिस तरह से उनकी फैमिली ने एकजुट होकर इस संकट का मुकाबला किया और सफलतापूर्वक बाहर निकले वो बहुत प्रेरणादायक है। इसीलिए अब वो अडानी ग्रुप को नए पीढ़ी की लीडरशिप देने का मन बना चुके हैं।
ब्लूमबर्ग को दिए गए इंटरव्यू में गौतम अडानी ने कहा की हिंडेनबर्ग मामले में जिस तरह से उनकी फैमिली ने एकजुट होकर इस संकट का मुकाबला किया और सफलतापूर्वक बाहर निकले वो बहुत प्रेरणादायक है। इसीलिए अब वो अडानी ग्रुप को नए पीढ़ी की लीडरशिप देने का मन बना चुके हैं।

दुनिया भर में सबसे बड़ा कारोबार खड़ा करने वाले गौतम अडानी अत्यंत सरल और भावुक व्यक्ति हैं। उन्होंने ब्लूमबर्ग से कहा की हिंडेनबर्ग संकट के दौरान व्यापार और कंपनी में जहां जहां भी कार्यशैली में करेक्शन आवश्यक था, उन्होंने कर लिया है। परिवार की एकजुटता और उसकी प्राथमिकता पर गौतम अडानी का विशेष जोर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *