साउथ एक्ट्रेस राधिका सरतकुमार का चौंकाने वाला खुलासा, फिल्म इंडस्ट्री को किया बेनकाब

images (3)

नई दिल्ली. जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मच गया है. अब तक यौन शोषण के कई मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच साउथ इंडियन एक्ट्रेस राधिका सरतकुमार ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म सेट पर वैनिटी वैन्स में हिडन कैमरे लगे होते थे और कपडे़ बदलने के दौरान एक्ट्रेसेस के वीडियोज रिकॉर्ड किए जाते थे.

Asianet News के साथ बातचीत के दौरान राधिका सरतकुमार ने उस घटना का खुलासा किया, जिसके बाद वह काफी डर गई थीं. उन्होंने बताया, ‘जब मैं केरल में एक सेट पर थी तो वहां मुझे दिखा कि कुछ लोग किसी बात पर हंस रहे थे. वहां से गुजरने के दौरान मुझे पता चला कि वे सभी एक वीडियो देख रहे थे. मैंने एक क्रू मेंबर को बुलाया और उससे पूछा कि वे क्या देख रहे हैं. उसने मुझे बताया कि वैनिटी वैन में कैमरे थे और महिलाओं के कपड़े बदलते हुए वीडियोज रिकॉर्ड किए गए थे. मुझसे कहा गया कि आपको सिर्फ आर्टिस्ट का नाम टाइप करना है और आपको कपड़े बदलते हुए उसका वीडियो मिल जाएगा.’
बहुत डर गई थीं राधिका सरतकुमार
राधिका ने बताया कि वह काफी डर गई थीं और उस घटना के बाद उन्होंने कपड़े बदलने के लिए होटल रूम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था. वह वैनिटी वैन में भी काफी सतर्क रहती थीं. राधिका सरतकुमार ने आगे कहा, ‘बहुत ज्यादा गलत हो रहा था. घटना के बाद मैंने अन्य फीमेल आर्टिस्ट को वैनिटी वैन में छिपे हुए कैमरों के बारे में बताया. घटना के बाद मैं अपनी वैनिटी वैन में भी जाने से डर रही थी. यह हमारे लिए कपड़े बदलने, आराम करने या खाना खाने के लिए एक निजी जगह है.’

राधिका ने वैनिटी टीम को दी थी चेतावनी
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैंने वैन में महिलाओं के कपड़े बदलते हुए वीडियो देखे हैं. मैंने कहा कि ये बिलकुल भी सही नहीं है. मैंने वैन टीम से कहा कि अगर मुझे वैन में कैमरा मिला तो मैं उन्हें चप्पल से मारूंगी. मैं बहुत गुस्से में थी. मैंने कहा कि मैं सुरक्षित रहना चाहती हूं और मुझे वैन बिल्कुल भी नहीं चाहिए. इस पर उन्होंने मुझसे कहा कि वे इस बारे में सोचेंगे.’

इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं राधिका 
बता दें कि राधिका सरतकुमार को ‘थेरी’, ‘चंद्रमुखी’, ‘पोक्किरी राजा’, ‘चिट्ठी’ और ‘नल्लावनुक्कु नल्लवन’ जैसी पॉपुलर फिल्मों के लिए जाना जाता है. वह साउथ के साथ साथ ‘हिम्मतवाला’, ‘लाल बादशाह’, ‘नसीब अपना-अपना’ और ‘मेरा पति सिर्फ मेरा है’ जैसी हिंदी मूवीज में भी काम कर चुकी हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *