बीएपी का चुनावी मास्टरस्ट्रोक: 5 जिलों में नई नियुक्तियों के साथ उपचुनाव की तैयारी

राजस्थान: आगामी उपचुनावों से पहले भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने बड़ा दांव चलते हुए प्रदेश के 5 जिलों में संगठनात्मक नियुक्तियां की हैं। बीएपी के प्रदेश अध्यक्ष रमेश मईडा ने आदेश जारी कर डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सलुम्बर, और उदयपुर के नए जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा की। अनुतोष रोत, प्रभुलाल बुझ, दिलीप कुमार राणा, आनंद बुझ, और अमित खराडी को क्रमशः इन जिलों की कमान सौंपी गई है।
इस कदम से बीएपी की स्थिति उपचुनाव में मजबूत हो सकती है, खासकर जब पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी। भाजपा से गठबंधन की अटकलों को भी पार्टी के नेताओं ने खारिज कर दिया है। बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत ने स्पष्ट किया कि बीएपी अपने दम पर आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रही है और वह किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी।