शिमला में भारी बारिश से करोड़ों का नुकसान, 37 की मौत, 15 लापता

शिमला, हिमाचल प्रदेश: पिछले दो महीने की बारिश ने शिमला जिले को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिसमें 6.27 करोड़ रुपये की संपत्ति क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस विनाशकारी मौसम के चलते 37 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 लोग अभी भी लापता हैं। जिले में 16 सड़कें बंद होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं, खासकर सेब के बागवानों को अपनी फसल मंडियों तक पहुंचाने में परेशानी हो रही है।
बारिश के कारण पिछले एक महीने में 71 घर बर्बाद हो गए हैं, जिसमें 39 पक्के और 12 कच्चे घर शामिल हैं। साथ ही, दुकानें, मजदूरों के आश्रय स्थल, और चार पशुशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। बिजली और पानी की कई योजनाएं भी ठप हो चुकी हैं, जिससे लोगों को भारी असुविधा हो रही है।