केदारनाथ घाटी में MI-17 हेलिकॉप्टर हादसा, टोचन चेन टूटने से हवा में ही गिरा

केदारनाथ, उत्तराखंड: आज सुबह उत्तराखंड की वादियों में भारतीय वायुसेना का एक MI-17 हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। यह घटना तब हुई जब MI-17 हेलिकॉप्टर एक दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर को रिपेयरिंग के लिए लिफ्ट कर रहा था। उड़ान के दौरान टोचन चेन के टूट जाने से हेलिकॉप्टर असंतुलित होकर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
हेलिकॉप्टर केदारनाथ की पहाड़ियों में एक खाली स्थान पर गिरा, जिससे किसी जनहानि की संभावना टल गई। हादसे की जगह पर एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर मलबे की छानबीन शुरू कर दी है। थारू कैंप के पास हुई इस घटना की जांच की जा रही है। हादसे के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर ‘केदारनाथ’ हैशटैग ट्रेंड करने लगा।