राहुल गांधी की चिट्ठी के बाद योगी सरकार ने लिया एक्शन, अर्जुन पासी हत्याकांड में थाना प्रभारी निलंबित

IMG_4457

Raebareli News: उत्तर प्रदेश स्थित रायबरेली में अर्जुन पासी हत्याकांड में सांसद राहुल गांधी द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखने के बाद सरकार एक्शन में है. यहां थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज को सस्पेंड कर दिया गया है. SP अभिषेक अग्रवाल ने जितेंद्र मोहन को निलंबित किया. शिवकांत पांडेय को नसीराबाद थाने की कमान सौंपी गई है. डीएन तिवारी को भदोखर थाने की जिम्मेदारी दी गई है. बीते दिनों अर्जुन पासी की गोली मारकर की हत्या कर दी गई थी. हत्या कांड में 6 अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है. आरोपी विशाल सिंह की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़ित परिवार से राहुल गांधी ने घर जाकर मुलाकात की थी. नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया गांव में हत्या हुई थी.

इसके अलावा अर्जुन पासी हत्या कांड की विवेचना ट्रांसफर हो गई है. विवेचना रायबरेली से ट्रांसफर कर उन्नाव पुलिस को सौंपी गई है. परिजनों और राहुल गांधी ने डीएम, एसपी पर सवाल उठाए थे. राहुल ने आरोप लगाया था कि आरोपी विशाल सिंह को बचाया जा रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *