अवनी लेखरा ने पेरिस पैरालिंपिक में लगातार दूसरा गोल्ड जीता, मोना अग्रवाल को मिला कांस्य

पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत की बेटियों ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। जयपुर की अवनी लेखरा ने महिला 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग की SH1 कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है, जबकि मोना अग्रवाल ने इसी इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया। अवनी ने अपने पुराने पैरालिंपिक रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 249.7 का स्कोर किया, जिससे वह लगातार दो पैरालिंपिक में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गईं।
2020 के टोक्यो पैरालिंपिक में भी अवनी ने गोल्ड और ब्रॉन्ज जीता था, और अब पेरिस में अपनी जीत के साथ उन्होंने एक नया इतिहास बना दिया है। वहीं, मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक हासिल करके देश को गर्व महसूस कराया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों एथलीटों को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिए बधाई दी है, कहा कि अवनी का समर्पण और उत्कृष्टता भारत को गौरवान्वित करती है, और मोना की मेहनत ने देश का सिर ऊंचा किया है।