NCP शरद पवार ने किया Z+ सिक्योरिटी लेने से इनकार

Sharad Pawar Security Increase: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने Z+ (जेड प्लस) सिक्योरिटी लेने से किया इनकार कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि पवार ने CRPF के अधिकारियों को लौटा दिया.
आधिकारिक सूत्रों ने 21 अगस्त को न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया था कि केंद्र ने शरद पवार को जेड-प्लस सिक्योरिटी दी है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 55 सशस्त्र कर्मियों की टीम को पवार के जेड प्लस सुरक्षा कवर के हिस्से के रूप में चिह्नित किया गया. उनकी सुरक्षा को देखते हुए ये कदम उठाया गया है.
शरद पवार का तंज
केंद्र की तरफ से सुरक्षा मिलने पर शरद पवार ने 23 अगस्त को जासूसी की आशंका जताई थी. उन्होंने कहा था, ‘‘गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने मुझे बताया कि सरकार ने तीन लोगों को जेड प्लस सिक्योरिटी देने का फैसला किया है और मैं उनमें से एक हूं.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा था, ‘‘चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इसलिए यह मेरे बारे में प्रामाणिक जानकारी हासिल करने का जरिया हो सकता है.’’ बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.