बांग्लादेश में हिंसा का कहर: विद्रोह में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत, 400 से अधिक ने गंवाई दृष्टि

बांग्लादेश में दो महीने से जारी हिंसा और विरोध प्रदर्शन ने देश को गहरे संकट में डाल दिया है। अंतरिम सरकार की स्वास्थ्य सलाहकार नूरजहां बेगम ने गुरुवार को बताया कि छात्रों के नेतृत्व वाले विद्रोह में अब तक 1000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 400 से अधिक लोगों की दृष्टि चली गई है।
स्वास्थ्य सलाहकार ने राजारबाग के केंद्रीय पुलिस अस्पताल का दौरा किया, जहां उन्होंने घायल पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली। नूरजहां बेगम ने बताया कि सरकार दृष्टि गंवा चुके लोगों के लिए विशेष देखभाल की व्यवस्था कर रही है।
वहीं, ह्यूमन राइट्स सपोर्ट सोसाइटी और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय के आंकड़ों में भी मौत के आंकड़ों को लेकर अंतर देखने को मिला है। ह्यूमन राइट्स सपोर्ट सोसाइटी के अनुसार, 819 लोगों की मौत हुई थी, जबकि संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 650 लोगों की जान गई।