इजरायल का सैन्य अभियान जारी, गाजा में पोलियो टीकाकरण के लिए तीन दिन का संघर्ष विराम

इजरायल द्वारा गाजा के वेस्ट बैंक में चलाए जा रहे सैन्य अभियान में अब तक 16 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें प्रमुख इस्लामिक जिहाद के सैन्य खुफिया कमांडर ओसामा गदाल्लाह भी शामिल हैं। इजरायली सेना ने तुल्करम की एक मस्जिद में छिपे पांच फलस्तीनी लड़ाकों को मार गिराया है, जिसमें स्थानीय कमांडर अबू शुजा भी शामिल हैं।
इसके अलावा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रयासों से इजरायल और हमास ने गाजा में पोलियो टीकाकरण के लिए तीन दिन के संघर्ष विराम पर सहमति जताई है। यह अभियान रविवार से शुरू होगा, जिसमें 640,000 बच्चों को टीका लगाया जाएगा।
यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक में गाजा और वेस्ट बैंक में बढ़ती मौतों पर चिंता जताई गई और इजरायल के साथ संबंधों पर पुनर्विचार की मांग की गई है।