Stree 2 Box Office: 15 दिनों में 500 करोड़ के करीब पहुंची ‘स्त्री 2’ की कमाई

IMG_2747

अमर कौशिक की इस फिल्म ने 15 अगस्त थिएटर्स में दस्तक दी थी। इस फिल्म ने न सिर्फ ओपनिंग डे पर बल्कि उसके बाद भी हर दिन बम्पर कमाई कर रही है।

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ‘स्त्री 2’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस हॉरर कॉमेडी ने बाकी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए लगातार बेहतरीन कमाई की है। 15 अगस्त को रिलीज़ हुई ‘स्त्री 2’ ने ओपनिंग डे से ही धमाकेदार शुरुआत की और हर दिन शानदार प्रदर्शन कर रही है। 15 दिन पूरे हो चुके हैं, और अब गुरुवार के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। आइए देखें, यह फिल्म 500 करोड़ के लक्ष्य से कितनी दूर है।

500 करोड़ से अब इतने कदम दूर है ‘स्त्री 2’

‘स्त्री’ के बाद राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ भी दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है।  ‘स्त्री 2’ भी हर दिन जमकर कमा रही है। मूवी के गाने भी खूब ट्रेंड कर रहे हैं। वहीं, ‘स्त्री 2’ की आंधी के आगे  जॉन अब्राहम की ‘वेद’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ खुद को बचा नहीं पाई। इन फिल्मों के लिए इस वक्त लाखों कमा पाना भी मुश्किल हो रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 51.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके ओपनिंग डे कलेक्शन ने कई फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे कर दिया। ऐसे में अब फिल्म के गुरुवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार ‘स्त्री 2’ ने 15वें दिन खबर लिखने तक 1.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 425.88 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। उम्मीद है कि फाइनल रिपोर्ट आने तक इसकी कमाई और भी बेहतर होगी। ‘स्त्री 2’ अब बस कुछ ही कदम दूर है 500 करोड़ का आंकड़ा छूने में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *