स्पेसएक्स रॉकेट लैंडिंग में आग, FAA ने उड़ानों पर लगाई रोक

अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स के लिए बुधवार का दिन एक बड़ा झटका साबित हुआ जब उनका फाल्कन 9 बूस्टर रॉकेट धरती पर उतरते समय आग की चपेट में आ गया। केप कैनवरल स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्च हुए इस रॉकेट ने सभी 21 स्टारलिंक इंटरनेट उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षा में पहुंचा दिया था, लेकिन समुद्र में स्थित लैंडिंग प्लेटफॉर्म पर उतरते ही उसमें भयंकर आग लग गई।
हालांकि इस दुर्घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इसके बाद स्पेसएक्स ने अपनी सभी आगामी उड़ानें रोक दी हैं। संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने भी इस घटना के बाद फाल्कन 9 रॉकेट की सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है और जांच के आदेश दिए हैं। स्पेसएक्स को अगली उड़ान के लिए FAA की स्वीकृति मिलने तक इंतजार करना होगा।
यह दुर्घटना तब हुई जब रॉकेट का बूस्टर अपनी 23वीं उड़ान पूरी कर रहा था, जो कि स्पेसएक्स के लिए एक रिकॉर्ड है। अब यह देखना बाकी है कि इस घटना का स्पेसएक्स की आगामी ‘क्रू’ उड़ानों पर कितना प्रभाव पड़ेगा।