कंगना ने आमिर खान के सत्यमेव जयते पर रेप और आइटम नंबर कल्चर पर की थी चर्चा

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म *इमरजेंसी* के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान वे कई इंटरव्यू दे रही हैं, जिनमें राजनीति, फिल्म इंडस्ट्री से उनकी नाराजगी जैसे मुद्दों पर खुलकर बात कर रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना ने हेमा कमेटी का जिक्र किया और आमिर खान के *सत्यमेव जयते* शो के उस एपिसोड की चर्चा की, जहां उन्होंने रेप और फिल्मों में आइटम नंबर कल्चर पर अपनी राय दी थी।
हेमा कमेटी रिपोर्ट पर क्या बोलीं कंगना रनौत?
हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा कि इंडस्ट्री उसे छह साल से छिपा रही थी। इंडिया टुडे से खास बातचीत में कंगना ने कहा कि 10 साल पहले, जब वो आमिर खान के शो सत्यमेव जयते में आईं थीं, उन्होंने रेप और आइटम नंबर कल्चर के बारे में बात की थी, हालांकि, उनकी प्रयासों के बाद भी स्थिति नहीं बदली। उन्होंने आगे कहा, “महिला हिंसा को बढ़ावा देने वाला वही सेक्सिस्ट सिनेमा पहले से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और, केरल की इस रिपोर्ट के बारे में, मैं इतने लंबे समय से बात कर रही हूं, लेकिन इसका क्या हुआ? कुछ भी नहीं हुआ।”
कंगना रनौत का महिलाओं पर बड़ा बयान: ‘आइटम नंबर और यौन शोषण पर जिम्मेदारी नहीं लेतीं’
कंगना रनौत ने महिलाओं को लेकर अपनी निराशा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वे उन लड़कियों से बेहद निराश हैं जो आइटम नंबर को बढ़ावा देती हैं और यौन शोषण की जिम्मेदारी नहीं लेतीं।
कंगना ने कहा, “मैं उन महिलाओं से भी निराश हूं जो दूसरी महिलाओं के काम का समर्थन नहीं करतीं। कई महिलाएं मुझसे पूछती हैं कि मैं क्यों लड़ती हूं, लेकिन मैं किसके लिए लड़ रही हूं? मैंने तो बस मौके खोए हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि अपने करियर से लेकर अपनी पसंद तक सबकुछ दांव पर लगा दिया है और उनके खिलाफ केस भी चल रहे हैं। कंगना ने बताया कि उन्होंने *मीटू* मूवमेंट शुरू किया, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने पैरलेल फेमिनिस्ट सिनेमा की शुरुआत की, लेकिन इसके बावजूद उन्हें महिलाओं से ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।