सलमान खान ने दिया गणेशजी के सम्मान का संदेश

IMG_2744

सलमान खान ने गणेश विसर्जन पर संदेश दिया, कहा- भगवान की मूर्तियों को इस तरह फेंकना और पैर लगना सही नहीं, ईको-फ्रेंडली गणेश बनवाना बेहतर है।

सलमान खान बुधवार को मुंबई के एक इवेंट में थे। वहां के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। एक वीडियों में उन्होंने गणेशोत्सव से जुड़ी काफी अच्छी बात कही। जिस पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शंस दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान इवेंट में बोले कि गणेश जी की प्रतिमा को लोग जिस तरह से विसर्जित करते हैं, वो अच्छा नहीं दिखता। उन्होंने लोगों से रिक्वेस्ट की कि इको फ्रेंडली गणेश बनाया करें।

सलमान ने दिया पॉजिटिव मैसेज

क्लिप में सलमान खान बोलते दिख रहे हैं, ‘कितना खराब लगता है, पीओपी वगैरह के गणेश बना लेते हो तो अच्छा लगता है क्या कि समुंदर पे जाओ तो आधा गणेश यहां पड़ा, गणेशजी की सूड़ वहां पड़ी है, पेट वहां पड़ा है, सिर वहां पड़ा है। आप जा रहे हो तो आपका पैर वहां पर लग रहा है। इससे बेटर कुछ नहीं होगा कि सब के सब ईको फ्रेंडली गणेश बनाएं।’

लोगों ने की सलमान की तारीफ

सलमान की क्लिप पर कई सारे कमेंट्स दिख रहे हैं। एक ने लिखा है, भाई ने बोला करने का तो करने का। एक और ने लिखा है, मेरे दिल की बात आज आपने बोल दी… थैंक यू। एक ने लिखा है, ये बंदा हर साल अपने घर में बहुत जोर से गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करता है मुस्लिम होने के बाद भी। और वो जो मैसेज दे रहा है सही बोल रहा है। आस्था का ये मतलब नहीं कि हम नदियों को पॉल्यूट करें। एक ने लिखा है, वह एकदम सही बोल रहे हैं। एक कमेंट है, क्यों बोला भाई, आप अच्छा भी बोलेंगे तो मिर्ची लगेगी क्योंकि सरनेम खान है। कुछ लोगों ने सलमान खान के लिए नेगेटिव कमेंट्स भी लिखे हैं। इस पर एक कमेंट है, एक इंसान बोल रहा है कि अपने भगवान की इज्जत करो उस पर भी लोगों को बुरा लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *