बिहार में शराब तस्कर निकले RPF जवानों के हत्यारे: 4 गिरफ्तार, एक आरोपी के पैर में गोली

बिहार में शराब तस्कर निकले RPF जवानों के हत्यारे: 4 गिरफ्तार, एक आरोपी के पैर में गोली

RPF जवानों के कातिल

पटना। एक सप्ताह पहले पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के दो जवानों की हत्या कर शव गहमर क्षेत्र के बकैनिया में दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन किनारे फेंकने के मामले में पुलिस ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

घटनास्थल पर जवानों के पर्स व मोबाइल बरामदगी के दौरान पुलिस मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपित उप निरीक्षक सुरेश मौर्य को धक्का देकर उनके सरकारी पिस्टल छीन कर भागने लगा। इस दौरान पुलिस की फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

पूरा मामला क्या है?

19-20 अगस्त की रात पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान दिलदारनगर थाना के देवैथा निवासी मो. जावेद और बिहार के आरा भोजपुर जनपद के करारी थाना के करका निवासी प्रमोद कुमार बाड़मेर-गोवाहाटी एक्सप्रेस से मोकामा ट्रेनिंग सेंटर जा रहे थे।

ट्रेन में सवार होने के चंद घंटे बाद ही उनकी नृशंस तरीके से हत्या कर शवों को दिल्ली-कोलकाता मुख्य रेल मार्ग पर बकैनिया गांव के समीप आठ सौ मीटर के फासले पर अप व डाउन लाइन में फेंक दिया गया। एक का शव पूरी तरह से नग्न था। पैर में सिर्फ मोजा था। दोनों के सिर, पीठ, कोहनी पर चोट के निशान थे।

हत्याकांड की जांच में जनपद पुलिस के अलावा जीआरपी पीडीडीयू लगी थी। काफी हाथ पैर मारने के बाद पुलिस ने सफलता न मिलते देख नोएडा की एसटीएफ की मदद ली। हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने घटना में संलिप्त बिहार के अलग-अलग स्थानों से मुख्य शराब तस्कर प्रेमचंद सहित चार को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में पता चला कि घटना के दिन चेनपुलिंग कर तस्करों ने एसी कोच के बी-3 में शराब चढ़ाई। इसको लेकर आरपीएफ जवान जावेद ने विरोध किया। इसके बाद तस्करों ने दोनों जवानों की हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रैक किनारे बकैनिया में फेंक दिया। सोमवार की रात पुलिस प्रेमचंद्र को दोनों जवानों के मोबाइल व अन्य सामानों की बरामदगी के लिए घटनास्थल पर ले गई।

आरोप है कि शराब तस्कर प्रेमचंद्र उप निरीक्षक सुरेश मौर्य की पिस्टल लेकर फायर करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। उसका भदौरा सीएचसी पर उपचार कराया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *