साले ने ₹5 लाख में कराई जीजा की हत्या, ट्रेन में वारदात अंजाम

Brother-in-laws Dies After Being Hit By Train In Agra - Amar Ujala Hindi News Live - Agra News:ट्रेन की चपेट में आने से जीजा-साले की मौत, घर में मचा कोहराम

 

बिहार में एक रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपने ही जीजा की हत्या के लिए ₹5 लाख में सुपारी किलर को हायर किया। यह हत्या एक ट्रेन में अंजाम दी गई, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

 

हत्या की साजिश और वारदात का खुलासा

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान [नाम छुपाया गया] के रूप में हुई है, जिसकी लाश ट्रेन में संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस हत्या की साजिश मृतक के सगे साले ने रची थी। साले ने एक सुपारी किलर को ₹5 लाख की रकम देकर जीजा की हत्या करवाई।

 

हत्या का कारण और पुलिस की जांच

 

प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद को हत्या का मुख्य कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने जब मामले की गहराई से छानबीन की तो सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपियों तक पहुंच गई। फिलहाल, पुलिस ने मास्टरमाइंड साले और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

 

ट्रेन में कैसे दी गई वारदात को अंजाम?

 

हत्या यात्रा के दौरान ट्रेन में की गई। आरोपियों ने पहले मृतक को नशीला पदार्थ खिलाया, फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए। ट्रेन के यात्रियों ने जब संदिग्ध अवस्था में शव देखा, तो तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी।

 

समाज में बढ़ता अपराध और विश्वासघात

 

यह घटना परिवार के भीतर बढ़ते आपराधिक प्रवृत्ति और लालच की ओर इशारा करती है। जहां रिश्तों में विश्वास खत्म होता जा रहा है, वहीं सुपारी किलिंग जैसी घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *