Raebareli News: गहरे गड्ढे में डूबकर दो किशोरों की मौत, खेत में खनन का था हादसे से संबंध

गहरे गड्ढे में डूबकर दो की मौत
रायबरेली। खीरों कस्बे मैं ईंट भट्ठे की मिट्टी के लिए खोदे गए खेत में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। घटना को लेकर क्षेत्र में गम का माहौल है। वहीं, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच कर रही है।
चित्रकूट जनपद के मूल निवासी डॉक्टर अवधेश निषाद पशु चिकित्सक हैं और खीरों कस्बे में किराए पर रहते हैं। अवधेश निषाद ने बताया की उनका 12 वर्षीय पुत्र आर्यन अपने मित्र कस्बा निवासी कृष्णा के साथ जन्माष्टमी पर सोमवार की सुबह साइकिल से घूमने निकला था।
अशोक के मुताबिक, जब वह शाम लगभग 4 बजे वापस घर लौटे तो पता चला की आर्यन अभी नहीं आया, इस पर उन्होंने कृष्ण के पिता मुकेश से बच्चों के बारे में पूछा। इसके बाद अवधेश व मुकेश बच्चों की खोज में निकल पड़े। काफी देर खोजबीन के बाद रात में पता चला कि आर्यन की साइकिल एक गड्ढे के किनारे खड़ी, वहां जाकर देखा तो साइकिल और दोनों किशोरों के कपड़े रखे थे। अनहोनी की आशंका के चलते मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस में कोटा खोल की मदद से गड्ढे में तलाश कराई तो दोनों किशोरों के शव बरामद हुए। खीरों थानाध्यक्ष निरीक्षक देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।