मेरठ में पूर्व कर्मचारी ने साथियों संग फैक्ट्री मालिक पर किया हमला, इलाके में हड़कंप

10,600+ Stabbing Stock Photos, Pictures & Royalty-Free Images - iStock | Stabbing hanukkah, Knife stabbing, Stabbing someone

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक पूर्व कर्मचारी द्वारा अपने मालिक पर हमले की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह हमला शास्त्री नगर सेक्टर-12 में हुआ, जहां एक मच्छरदानी बनाने वाले कारखाने के मालिक पर उसके पूर्व कर्मचारी और उसके साथियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले से इलाके में दहशत फैल गई, जबकि पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 

नौकरी से निकाले जाने पर गुस्से में था आरोपी

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरहान, जो अधिवक्ता फारूख के पुत्र हैं, मेरठ के हुमायूं नगर में मच्छरदानी निर्माण का कारखाना चलाते हैं। इस कारखाने में आसिफ नामक युवक कार्यरत था, जिसे लापरवाही के चलते तीन दिन पहले नौकरी से निकाल दिया गया था। नौकरी से निकाले जाने के बाद आसिफ ने अपने साथियों के साथ मिलकर बदला लेने की योजना बनाई।

 

रविवार दोपहर को आसिफ अपने 8-10 साथियों के साथ फरहान के घर पहुंचा और अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने फरहान पर धारदार हथियारों से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

स्थानीय लोगों की तत्परता से बची जान

 

फरहान की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और हमलावरों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान फरहान के दोस्त मुशाहिद ने भी बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उसे भी बुरी तरह पीटा।

 

स्थिति बिगड़ते देख आरोपी मौके से भागने लगे, लेकिन अपनी दो बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गए। गुस्साए स्थानीय लोगों ने हमलावरों की बाइकों में तोड़फोड़ कर दी और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

 

पुलिस ने की आरोपियों की तलाश शुरू

 

सूचना मिलते ही थाना नौचंदी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने हमलावरों की छोड़ी गई बाइकों को जब्त कर लिया और फरहान की शिकायत पर आसिफ व उसके 8-10 साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

 

इसके बाद, पुलिस ने आसिफ के घर पर दबिश दी, लेकिन वह फरार मिला। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

इलाके में फैला दहशत का माहौल

 

इस हमले के बाद स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में डर का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं से क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने नागरिकों को आश्वासन दिया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *