बिहार में मौसम का मिजाज बदलने की तैयारी, भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी; जानें IMD की ताजा चेतावनी

बिहार में मौसम का मिजाज बदलने की तैयारी, भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी; जानें IMD की ताजा चेतावनी

भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट

IMD Heavy Rain Alert in Bihar बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के 24 जिलों में बादल छाए रहने के साथ मेघ गर्जन की चेतावनी है। जबकि, सात जिलों के रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, भोजपुर, बक्सर और नवादा जिले के एक या दो स्थानों पर गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

तीन दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, मानसून की सक्रियता में कमी आने के कारण झमाझम वर्षा में कमी आई है।

29 अगस्त के दौरान पूर्वी मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बने होने के कारण इसके प्रभाव से राजधानी समेत अधिसंख्य भागों में वर्षा में तेजी आने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे में मौसम की कैसी रही तस्वीर

बीते 24 घंटों के दौरान दक्षिणी भागों के अधिसंख्य भागों व उत्तरी भागों के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की गई। औरंगाबाद में सर्वाधिक वर्षा 53.0 मिमी दर्ज की गई|

सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 35.7 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

पटना समेत आसपास इलाकों में दिन भर धूप का प्रभाव बने होने से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। शाम होते ही बादलों की आवाजाही बने होने से लोगों को राहत मिली।

इन क्षेत्रों में हुई बारिश की रिपोर्ट

औरंगाबाद के ओबरा में 35.2 मिमी, औरंगाबाद के नवीनगर में 26.2 मिमी, औरंगाबाद के देव में 22.4 मिमी, मोहनिया में 20.6 मिमी, मुंगेर के धरहरा में 19.2 मिमी, सहरसा के नौहट्टा में 15.4 मिमी, गया के मोहनपुर में 15.2 मिमी, गया के शेरघाटी में 12.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

बांका में 12.4 मिमी, अरवल के कलेर में 11.4 मिमी, भागलपुर के नाथ नगर में 10.4 मिमी, गया के बेलागंज में 10.2 मिमी एवं लखीसराय के सूर्यगढ़ा में 10.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *